Monday, March 5

क्या राहुल जादूगर है कि उनका जादू चलेगा?

टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल के नतीजों को देख रहा था| कुछ चैनल चला रहे थे कि क्या राहुल गाँधी का जादू उत्तर प्रदेश में नहीं चला? मुझे एक बात समझ नहीं आती कि क्या राहुल जादूगर है कि उनका जादू चलेगा | जिस तरीके से उत्तरप्रदेश में भाजपा, सपा, बसपा एवं अन्य पार्टीयों ने चुनाव प्रचार करके जनता के बीच अपनी बातों और उपलब्धिओं को रखा, उसी तरह कांग्रेस ने भी अपना प्रचार किया| लोकतंत्र में जनता परीक्षक के समान है और सभी पार्टी एक परीक्षार्थी के समान है जिसमे परीक्षक सही मुल्यांकन कर परीक्षार्थी को उत्तीर्ण करता है| कोई परीक्षार्थी जादूगर नहीं होता कि बिना पढाई किये अपना जादू दिखा कर पास हो जाये|लोकतंत्र में जनता ने अपने खराब विद्यर्थी को फेल किया है तो इसमें जादू का कोई सवाल हीं नहीं उठता|

2 comments:

Anonymous said...

bhartendu ji, sahi kaha

Ram N Kumar said...

आपसे पूर्णरुपेण सहमत. मीडिया कई बार अपनी लक्ष्मण रेखा पार कर जाती है...चुनावो के दौरान वोह गाँधी परिवार का गुणगान करते रहे. जाहिर है गाँधी परिवार ने यह तो नहीं कहा होगा की लोगो की बताओ की मैं टट्टी करने जा रहा हूँ.
मीडिया को समझना होगा की लोकतंत्र में चुनाव एक पावर का पर्व है, जिसमे हार और जीत को खेल भावना की तरह लेना चाहिए...