महिला आरक्षण बिल का पास होना देश के लिए बिडम्बना है. एक बिडम्बना जो खुद से जान बूझ कर तैयार की गई है. अबतक हमारा देश जाती , धर्म और समाज के नाम पर वर्गित था, और इसकी आग से बचने का समाधान निकलने के बजाये , एक और वर्ग में देश को बाँट कर देश के लिया समस्या पैदा करने का काम किया गया है इस बिल को लाकर भ्रम पैदा करने की कोशिस की जा रही है की इससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा, परन्तु यह एक मजबूत तरीका है महिलाओं को कमजोर करने का.
No comments:
Post a Comment